बाढ़ से गिरे कच्चे मकानों के स्वामियों को जल्द चिन्हित कर सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा – संजीव गौड़ 

चन्दौली। राज्य मंत्री,समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री,  संजीव गोंड द्वारा जनपद के विकास खण्ड नियामताबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बहादुरपुर, रतनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की देख भाल उनके खाने पीने की चीजों के साथ दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं आनी चाहिए। पशुओं को सुरक्षित स्थान पे रखा जाय तथा उनके चारे पानी की उत्तम व्यवस्था हो।

 निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर में स्थापित बाढ़ चौकी में आश्रय ले रहे लगभग 291 पीड़ितों से मिलकर हाल जानते हुये पूछा कि आप लोगों को राहत शिविर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उपस्थित लोगों ने बताया यहां पर हम लोगों के खाने पीने तथा दवा की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है हम सभी का अच्छे से ध्यान दिया जा रहा है। मा मंत्री जी द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार, जिला प्रशासन द्वारा आप सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। बाढ़ चौकी बनाने की मांग पीड़ितों द्वारा की गई जिसपर प्रभारी मंत्री ने बाढ़ चौकी बनाने की बात जिलाधिकारी से कही । जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल बाढ़ चौकी स्थापित कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए।

विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने कहा कि इस विपत्ति के समय हम सबको मिलकर पीड़ितों की सहायता करने की जरूरत है। 

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग,पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे,उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, पीडी डीआरडीए बी०बी० सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *