सेल, आरएसपी के ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप में 65 बच्चे सीख रहे शतरंज की बारीकियां

राउरकेला। सेल के खेल विभाग, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा आयोजित 38वें वार्षिक ग्रीष्मकालीन कोचिंग शिविर को इस्पात नगरी के साथ-साथ आस-पास के इलाकों के बच्चों से भी उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली है। शिविर का आयोजन बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, इस्पात स्टेडियम, इस्पात बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, इस्पात इंडोर स्टेडियम और इस्पात स्टेडियम के शतरंज हॉल में किया जा रहा है।  शिविर के शतरंज खंड में शहर की उभरती प्रतिभाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी जा रही है। इस वर्ष शिविर के लिए 65 से अधिक बच्चों ने नामांकन कराया है। बुनियादी शतरंज प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों को शतरंज के शुरुआती खेल, मध्य खेल, अंतिम खेल की रणनीति, संयोजन और टूर्नामेंट प्रारूपों का ज्ञान दिया जा रहा है। शिविर में युवा शतरंज प्रेमियों को खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहन प्रशिक्षण और जानकारी दी जा रही है। आरएसपी के विशेषज्ञ कोच की एक टीम युवाओं को खेल की बारीकियों को सीखने के लिए मार्गदर्शन कर रही है।

NTPC

 उल्लेखनीय है कि समर कोचिंग कैंप में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, साइकिलिंग, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग तथा योग सहित 14 खेल शामिल हैं। विशेषज्ञ कोच प्रत्येक क्षेत्र में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। शिविर का समापन 27 मई को होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *