सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की हॉट स्ट्रिप मिल-2 द्वारा एचआर कॉइल्स उत्पादन में नया एकल दिवस रिकॉर्ड

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने 7 फरवरी, 2025 को 438 कॉइल्स बनाकर हॉट रोल्ड (एचआर) कॉइल उत्पादन में नया रिकॉर्ड हासिल किया है। इससे पहले एकल दिवस का सबसे अच्छा, 423 एचआर कॉइल्स का आँकड़ा, 2 अक्टूबर, 2023 को हासिल किया गया था। 

उल्लेखनीय है कि, एचएसएम-2 अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित है और इसे इंजीनियरों और अत्यधिक कुशल तकनीशियनों की एक समर्पित कर्मठ टीम द्वारा संचालित किया जाता है। गौरतलब है कि, मिल ने दिसंबर, 2024 में 253680 टन स्लैब रोल करके 247493 टन एचआर कॉइल्स का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया था। शीट शियरिंग लाइन ने भी जनवरी, 2025 में 30011 टन प्लेट्स का उत्पादन करके अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया।

हॉट स्ट्रिप मिल-2 के कर्मीसमूह और नेतृत्व के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी,  आलोक वर्मा ने उन्हें निरंतर प्रतिदिन 400 कॉइल्स के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *