राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की नई प्लेट मिल ने 10 जुलाई, 2025 को उत्पादन के कई रिकॉर्ड बनाए। मिल ने उस दिन 5,109 टन प्लेटें रोल कीं, जो 11 दिसंबर 2024 को हासिल किए गए 5,050 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार करते हुए एक नया मानक स्थापित किया। यह 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से नए प्लेट मिल के लिए एक दिन में प्लेट रोलिंग का सर्वोच्च रिकॉर्ड है। इसके अलावा, नए प्लेट मिल ने 383 स्लैब रोल करके एक दिन में स्लैब रोलिंग का भी नया रिकॉर्ड बनाया, जो पहले के 355 स्लैब के रिकॉर्ड से बेहतर था। मिल ने उसी दिन ‘सी’ शिफ्ट के दौरान 1,834 टन का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट टन भार भी हासिल किया।
निदेशक प्रभारी (आरएसपी) सह अतिरिक्त प्रभार (डीएसपी एवं आईएसपी), आलोक वर्मा, के साथ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एम पी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) के अतिरिक्त प्रभार सहित मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री राजेश दासगुप्ता ने 12 जुलाई, 2025 को एनपीएम का दौरा किया और टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी ने कर्मीसमूह के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें लगातार ऐसे ही रिकॉर्ड बनाते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बड़ी उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के लिए रोजाना सुधार के छोटे कदम उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। निदेशक प्रभारी ने वैश्विक मानकों से ताल-मेल बैठाने के लिए त्रुटियों को कम करने और उत्पादकता को अनुकूलित करने के लिए अस्वीकृति को खत्म करने पर जोर दिया I निदेशक प्रभारी ने इस लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने के लिए नए प्लेट मिल के तीन अधिकारियों को सराहना के प्रतीक स्वरुप तीन पुस्तकें भी भेंट कीं। मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी), आर के बिसारे ने प्रबंधन को उनके अटूट समर्थन के लिए और एसएमएस, पीपीसी, ईएमडी, आरसीएल, टी एंड आरएम, सी एंड आईटी, आरईएस, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) और निदेशक प्रहरी सचिवालय, रोल शॉप, और केंद्रीकृत मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कर्मीसमूह जैसे सभी संबद्धित विभागों को इस रिकॉर्ड को बनाने में समय पर प्रतिक्रिया और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।