सेल-आई एस पी के सिंटर प्लांट में 3.6 किलोवाट सोलर ट्री का लोकार्पण

बर्नपुर: । सिंटर प्लांट में सतत ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 3.6 किलोवाट क्षमता वाले सोलर ट्री का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) एवं  प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत, A&I एवं C&A) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में  अनिल कुमार, सीजीएम (सिंटर) ने नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस हरित पहल में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित किया।  प्रदीप कुमार मिश्रा, सीजीएम (विद्युत, A&I एवं C&A) ने डिजिटलीकरण एवं नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े सभी प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए प्लांट टीम को संगठन की दृष्टि के अनुरूप नवोन्मेषी समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस परियोजना को सफल बनाने में केंद्रीय विद्युत टीम से  संजीब कुमार भद्र (जीएम विद्युत), श्री अंकुर भदुरी (वरिष्ठ प्रबंधक) एवं सिविल विभाग का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

इस पहल का नेतृत्व  निकुंज बिहारी सुतार, उप महाप्रबंधक (सिंटर विद्युत) ने किया। उन्होंने परियोजना को अंतिम रूप तक पहुँचाने हेतु सभी गतिविधियों का समन्वय किया। उन्होंने बताया कि सोलर ट्री न केवल सिंटर प्लांट कैंटीन की संपूर्ण विद्युत आवश्यकता पूरी करेगा, बल्कि छाया एवं आरामदायक वातावरण भी प्रदान करेगा, जिससे कर्मचारियों को व्यस्त कार्यकाल के बीच छोटी-छोटी विश्रांति मिल सकेगी। सिंटर प्लांट की सामूहिकता ने इस सोलर ट्री की सौंदर्यता बढ़ाने में अहम योगदान दिया है, जिसमें केंद्र में एक अनोखा SAIL लोगो और आकर्षक बैठने की व्यवस्था शामिल है, जो उपयोगिता और सुंदरता का उत्कृष्ट संगम प्रस्तुत करता है। यह सफल लोकार्पण हमारे पर्यावरणीय स्थिरता, ऊर्जा दक्षता और नवोन्मेषी विकास के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। सोलर ट्री टीमवर्क, जिम्मेदार नवाचार और हरित भविष्य की दिशा में हमारी निरंतर यात्रा का प्रतीक बनकर खड़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *