सेल, राउरकेला इस्पात सयंत्र के अधिकारियों के लिए ‘सक्षम क्विज-2025’ आयोजित

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात सयंत्र के अधिकारियों के लिए 12 मई को ज्ञानार्जन एवं विकास केन्द्र में सेल स्तरीय प्रबंधन और व्यवसाय क्विज (एम.बी.क्यू)-2025, ‘सक्षम-2025’ का प्रारंभिक दौर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया। क्विज का प्रारंभिक दौर दो चरणों में आयोजित किया गया। पहला लिखित दौर था जबकि  दूसरा मौखिक दौर था।

दूसरे दौर के लिए छह टीमें योग्य हुईं। इनमें से महाप्रबंधक-टेक्निकल श्रीमंत कुमार मलिक, और सहायक महाप्रबंधक रिकी अग्रवाल दोनों (निदेशक प्रभारी-सचिवालय) की टीम विजेता बनकर उभरी। सहायक महाप्रबंधक (कोक ओवन), संपद मिश्रा, और सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), अभिषेक कुमार  मिश्रा  की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। ये दोनों टीमें सेल स्तर के अंतिम दौर में भाग लेंगी।  वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-1), एस श्रीनाथ और वरिष्ठ प्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), सुश्री पुष्पांजलि नायक ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्टरीज एवं एलडीबीपी),  एस एस पंडा  और महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यूएमडी), देबजीत राभा क्विज मास्टर थे। इस कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ज्ञानार्जन एवं विकास),सुश्री चैताली दास ने किया जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए एक सहज और आकर्षक अनुभव सुनिश्चित हुआ।

गौरतलब है कि, इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य कंपनी के कर्मचारियों के ज्ञान और जागरूकता को विकसित करना है, जो व्यवसाय के विकास, नई प्रबंधन अवधारणाओं, व्यावसायिक व्यक्तित्वों, महत्वपूर्ण मुद्दों एवं  सेल के इतिहास और विरासत आदि के बारे में है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *