राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 12 अगस्त 2025 को श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट (एसएसआरवीएम ट्रस्ट) के साथ तीन शैक्षणिक संस्थानों, अर्थात् इस्पात अँग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, सेक्टर-20, इस्पात अँग्रेजी माध्यम विद्यालय , सेक्टर-22 और इस्पात विद्यामंदिर विद्यालय, सेक्टर-19, के प्रबंधन एवं संचालन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आरएसपी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर), टी जी कानेकर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि एसएसआरवीएम ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व ट्रस्ट के अध्यक्ष कमोडोर एच जी हर्ष ने किया।
इस अवसर पर आरएसपी के मुख्य महाप्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा), जी एस दाश, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय मेहरोत्रा और उप महाप्रबंधक (विधि), राजेश कुमार साहू, एसएसआरवीएम ट्रस्ट के प्रशासक आनंद जी एन और सुश्री मंजुला रवींद्रनाथ भी उपस्थित थे। कैप्टन आलोकेश सेन विद्यालयों के निदेशक होंगे I

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
