राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा चल रहे स्वच्छता स्वाभिमान अभियान 5.0 के अंतर्गत, 19 अक्टूबर, 2025 को सेक्टर-09 स्थित मंगला मंदिर एवं बाजार क्षेत्र में एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का समन्वयन सेल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी महासंघ, सेक्टर-09 मंदिर समिति और सेक्टर-08 क्रिकेट टीम समिति ने संयुक्त रूप से किया। इस सफाई अभियान का नेतृत्व रघुनाथपल्ली के माननीय विधायक श्री दुर्गा चरण तांती ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग), श्री हरा पटनायक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (टाउन इंजीनियरिंग -जन स्वास्थ्य), डॉ. दीपा लवंगारे और स्टील टाउनशिप के निवासी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
इस अभियान के दौरान, स्वयंसेवकों ने मंगला मंदिर एवं बाजार क्षेत्र में और उसके आसपास झाड़ू लगाई, कचरा संग्रहण किया और जागरूकता गतिविधियाँ कीं, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता और सफ़ाई बनाए रखने के संदेश को बल मिला।
यह पहल एक स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने हेतु सेल, आरएसपी और इसके विस्तृत समुदाय की सामूहिक भावना को दर्शाती है। इस अभियान का समन्वय सहायक प्रबंधक (जन स्वास्थ्य), श्री रसानंद प्रधान ने किया |

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
