राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर 19 मई, 2025 को पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। गोपबंधु ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्व रंजन पलाई, आरएसपी थे। कार्यपालक निदेशक (खान), एम. पी. सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. जे के आचार्य और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं), सुश्री आशा कार्था ने मंच साझा किया। इस अवसर पर कई मुख्य महाप्रबंधक, सयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी, छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए, पलाई ने सप्ताह के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को बधाई दी। इस वर्ष की थीम, “एकजुट होकर आग जलाओ- अग्नि सुरक्षित भारत” पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने शून्य हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा को केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि पूरे वर्ष इसका अभ्यास किया जाना चाहिए।
गणमान्यों ने टाउनशिप के स्कूली बच्चों के लिए स्पॉट पेंटिंग के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न अन्य प्रतियोगिताओं जैसे फायर मॉक ड्रिल, अग्निशमन सेवा विभाग और सामान्य रूप से कर्मचारियों के लिए तैराकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, हाउस-कीपिंग के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायकों और सप्ताह भर की गतिविधियों के समन्वय में मदद करने वालों को भी सम्मानित किया गया। सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान करने वाले विभाग के कर्मचारियों की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद गणमान्यों द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित किया गया। समारोह के दौरान एक प्रेरणादायक अग्निशमन सेवा गीत प्रदर्शित किया गया और समारोह में उपस्थित सभी लोगों के जानकारी के लिए सप्ताह भर की गतिविधियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सुश्री आशा कार्था ने सभी का स्वागत किया। महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं), जे बी पटनायक ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) मोहित सिंह, उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) शहबाज आसिफ ठाकोर और श्री शुभब्रत साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।