राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा आयोजित संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्किल (पीएलक्यूसी) प्रतियोगिता-2025 में इस वर्ष सर्वाधिक भागीदारी देखी गई। 29 अगस्त, 2025 को सीपीटीआई में आयोजित इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों की 39 टीमों ने भाग लिया, जो संयंत्र में नवाचार और निरंतर सुधार की बढ़ती संस्कृति को दर्शाता है। 34 टीमों ने स्वर्ण पुरस्कार जीता I प्रतियोगिता का अगला चरण चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी सर्किल (सीसीक्यूसी-2025) प्रतियोगिता है, जो 20 और 21 सितंबर को आयोजित होगी।
कार्यक्रम के बाद गोपबंधु सभागार में आयोजित पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता आरएसपी के कार्यपलक निदेशक (संकार्य), श्री बिस्वरंजन पलाई ने की। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ),, अतीश चंद्र सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), एस एस रॉय चौधरी और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एल एंड डी), पी के साहू, भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक (संकार्य) और अन्य गणमान्यों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुणवत्ता मंडल की टीमों को सम्मानित किया।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने अपने संबोधन में टीमों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी और आरएसपी में उत्पादकता और परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में नवाचार, रचनात्मकता और टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया। आरएसपी के मानव संसाधन को उद्योग में सर्वश्रेष्ठ में से एक बताते हुए, उन्होंने सामूहिक रूप से अपनी विशाल रचनात्मक क्षमता का खोज करने और नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान करने का आग्रह किया।
इनमें महाप्रबंधक प्रभारी (रोल शॉप), समीर महापात्र, महाप्रबंधक (बीई, आईईडी और एचए), आर के वर्मा, महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल), नीलमणि महापात्र, महाप्रबंधक (सीईडी), एस आर पति, महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), यू के भुजबल, उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेल), फ़राज़ अब्बासी और उप महाप्रबंधक (पाइप प्लांट), एम पी वी नायडू, शामिल थे।
महाप्रबंधक प्रभारी (आर एंड सी प्रयोगशाला) आर एस शर्मा ने सभा का स्वागत किया। वरिष्ठ प्रबंधक (आर एंड सी प्रयोगशाला), सुश्री खुशबू मिश्रा ने समारोह का मंच्ग सञ्चालन किया। महाप्रबंधक (आर एंड सी प्रयोगशाला), आर किरण और कार्यक्रम समन्वयक ने प्रतियोगिता की संरचना और उद्देश्य पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम के अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित की ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
