सेल, आरएसपी द्वारा आयोजित सुरक्षा पुरस्कार समारोह 

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सेंट्रल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीपीटीआई) में सभी परियोजना स्थलों पर अपनाये गए उत्कृष्ट सुरक्षा प्रथाओं के मान्यतास्वरुप  24 सितंबर 2025 को एक भव्य सुरक्षा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ),  सुदीप पाल चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अग्निशमन एवं सुरक्षा), श्रीमती आशा कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ),  डी के साहू, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ),  राहुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ- वाणिज्यिक),  अश्विनी साहू और महाप्रबंधक (सुरक्षा),  अबकाश बेहरा भी उपस्थित थे। 100 से अधिक ठेका श्रमिक और मुख्य ठेकेदार तथा उप-ठेकेदार  के प्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए। पुरस्कार तीन अलग-अलग श्रेणियों में दिए गए। 

मेसर्स एलएंडटी (लार्सन एंड टुब्रो) को बैटरी-7 के परियोजना स्थल आकलन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रदर्शन पुरस्कार मिला, जबकि मेसर्स लिंडे इंडिया लिमिटेड को 1000 टीपीडी ऑक्सीजन प्लांट के लिए उपविजेता घोषित किया गया।

प्रथम श्रेणी में छह प्रधान ठेकेदारों के 12 सुरक्षा अधिकारियों को तथा द्वीतीय श्रेणी में 16 उप-ठेकेदार सुरक्षा पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुरक्षा लेखा परीक्षा प्रतिवेदन के आधार पर दिया गया, जिसमें सुरक्षा मानकों के सतत अनुपालन और सक्रिय स्थल प्रबंधन को रेखांकित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान, जन संपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई एक परियोजना सुरक्षा डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई और डॉक्यूमेंट्री में अपने आवाज़ देने के लिए वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएलसी), सुश्री संगीता मारिया सिंदूर को सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का समन्वय उप प्रबंधक (सुरक्षा –परियोजनाएं), एस आर नायक ने किया, जबकि सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएँ  एवं आधुनिकीकरण), आशीष रंजन साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम की मंच संचालिका प्रबंधक (सामग्री – प्रबंधन), सुश्री त्रिशिला पाणिग्रही थीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *