एनटीपीसी सिंगरौली में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन
सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली में बीते 26 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 4 मार्च 2025 को स्थानीय सेवा भवन पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि बतौर राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली तथा श्री जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा उक्त मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात् सभी कर्मचारी गणों द्वारा सस्वर सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ लिया गया।

इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने अपने संबोधन में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए अति आवश्यक है, कार्यस्थल पर सुरक्षा न केवल कर्मचारियों की भलाई के लिए जरूरी है, बल्कि यह संगठन की समग्र उत्पादकता और सफलता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।“ उन्होंने एनटीपीसी की सुरक्षा नीतियों और उनके प्रभावी कार्यान्वयन की सराहना की और कर्मचारियों को सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कई सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें कर्मचारियों को विभिन्न सुरक्षा प्रोटोकॉल, आपातकालीन प्रबंधन और जोखिम कम करने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारीयाँ दी गई तथा संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायों और प्रशिक्षण पहलुओं को दर्शाते हुए एक लघु नाटिका प्रदर्शित किया गया।
यह आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और सभी को सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। जिसमें बीते हफ्ते सुरक्षा के तमाम प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के सभी विभाग के अपर महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं संविदा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा नवनीत कुमार देवांगन, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) तथा संचालन सुश्री लिंडा स्कारियाह, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।