एनटीपीसी ऊंचाहार में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। श्री श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई तथा अपनी शुभ कामनाएं देते हुए खेल भावना की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलने की अपील की। मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के कप्तानों के साथ  मशाल जलाकर खेलों का आगाज़ किया।

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं लेडीज क्लब की पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान धनराज यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके अपनी शुभ कामनाएं दी। अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) रूमा दे शर्मा ने अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। प्रबंधक (CSR) स्नेहा त्रिपाठी ने संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय खेलकूद कुंभ में आसपास के बारह स्कूलों के लगभग सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल कुंभ में सौ मीटर, दो सौ मीटर तथा चार सौ मीटर की दौड़, रिले रेस, थ्रो बॉल, लंबी कूद, शॉर्ट फुट जैसी  कई प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हो रहा है। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी एवं खेल प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *