ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की मेहनत रंग लाई
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के आंचलिक पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था “ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए अब दक्षिण भारत का रुख किया है। कर्नाटक के बंगलूरू में संगठन का ध्वज फहरा कर उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है। बंगलूरू में आंचलिक पत्रकारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत गाॅवों का देश है जहां से आंचलिक पत्रकार खबरों को निकाल कर समाचार पत्रों को प्रेषित करना है लेकिन उसे वह श्रेय, सम्मान न मिलकर टेबल पर बैठे लोगों को मिलता है। इस उपेक्षा को सहना उसकी नियति हो गई है लेकिन संगठन के माध्यम से उसे सरकारों के सामने अपनी आवाज उठाने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम तक उत्तर से दक्षिण तक भारत के हर प्रदेश में संगठन का विस्तार होगा।

कर्नाटक प्रांत के बेंगलुरु में संगठन के आयोजन में सफल सहभागिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
वाराणसी सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष विजय शंकर चौबे की अध्यक्षता में बैठक कर उनके इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गयी। संगठन को विस्तारित करने में मिली सफलता पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि संगठनकर्ता के रूप में श्री गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में सराहनीय कार्य किया था जिसके चलते संगठन आज उत्तर प्रदेश के जिलों में ही नहीं अपितु कस्बों तक अपनी पहचान बना चुका है। बैठक में सर्वश्री शैलेन्द्र सिंह पिन्टू, गजेन्द्र सिंह गज्जी, अभय यादव, गुलाम मोहम्मद सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।