राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की पावरलिफ्टिंग टीम ने जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में पदक जीतकर राउरकेला का नाम रोशन किया है। आरएसपी के महाप्रबंधक (एमआरडी), श्री संतोष भुइयां ने मास्टर-2, 83 किग्रा वर्ग (बेंच प्रेस) में स्वर्ण पदक जीता। आरएसपी टीम के अन्य सदस्यों ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। श्री प्रद्युम्न भूटिया ने मास्टर-2, 74 किग्रा वर्ग (बेंच प्रेस) में कांस्य पदक जीता, श्री आशीष महापात्रा ने 120 किग्रा जूनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया, जबकि सुश्री बनानी बिस्वास ने सीनियर, 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और उन्हें “भारत की सशक्त महिला” चुना गया। राष्ट्रीय स्तर पर आरएसपी टीम की सराहनीय उपलब्धियाँ एक बार फिर संयंत्र की मजबूत खेल संस्कृति और कार्यस्थल से परे प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
