– इस्पात नगरी और इस्पात संयंत्र में एक ही दिन में 15,000 से अधिक पौधे रोपे गए
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के उपलक्ष्य में 17 सितंबर, 2025 को विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत संयंत्र और शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक ही दिन में 15,000 से अधिक पौधे रोपे गए।
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी सह बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के अतिरिक्त प्रभार, आलोक वर्मा ने सुबह सिंटरिंग प्लांट-III में एक पौधा रोपकर अभियान का शुभारंभ किया।
उनके साथ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य), बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ), एम पी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत कुमार आचार्य, और संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया। अभियान के दौरान एसपी-3 क्षेत्र में लगभग 250 पौधे लगाए गए। लैगून क्षेत्र, रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) क्षेत्र, सिलिकॉन स्टील मिल (एसएसएम) क्षेत्र, सिंटरिंग प्लांट-2 (एसपी-2) क्षेत्र, मानव संसाधन आरएम एवं टी कार्यालय, खदानों, स्टॉक यार्ड और इस्पात नगरी सहित विभिन्न स्थानों पर विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और पौधे लगाये । मुख्य महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी), बी के जोजो ने नगर अभियांत्रिकी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
