राउरकेला/ सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) के कार्यालय में 14 जनवरी, 2026 को एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएं), मैटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेंट (एमआरडी), कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सी एंड आईटी) और आर एंड सी लेबोरेटरी (आरसीएल) के कर्मचारियों को उनके इनोवेटिव प्रयासों और बेहतरीन योगदान के लिए ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार दिए गए। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं), आतिश चंद्र सरकार ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार पाने वालों को पुरस्कार दिए।

पुरस्कार पाने वालों को बधाई देते हुए श्री सरकार ने विभागीय दक्षता बढ़ाने में उनके प्रतिबद्धता, नवाचार और महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ की। उन्होंने दूसरे कर्मचारियों को भी अवॉर्ड पाने वालों से प्रेरणा लेने और अपने-अपने काम के क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। ऊपर बताए गए हर विभाग से दो कर्मचारियों को इस योजना के तहत पुरस्कार दिया गया। उप प्रबंधक सीई (एस), निहार रंजन जेना और जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, आरसीएल धीरेंद्र कुमार सिंह को योजना की कैटेगरी-II के तहत पुरस्कार मिला।
कैटेगरी-I के तहत, यह पुरस्कार महाप्रबंधक (एमआरडी), अरुणंग्शु शोम, सहायक प्रबंधक (एमआरडी), रणजीत जेना, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीई (एस), पांडा भुयान, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सी एंड आईटी), रबिंद्र पसायत, इंजीनियरिंग एसोसिएट (सी एंड आईटी), बिरोज कुमार कबी, और इंजीनियरिंग एसोसिएट (आरसीएल), रतन कुमार मोहंती को दिया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक (एमआरडी), एस. के. भुयान, पवन गुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी सीई (एस), महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आईटी), सुश्री सुमिता भट्टाचार्य, महाप्रबंधक प्रभारी (आरसीएल), रमा शंकर शर्मा, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), धीरेंद्र मोहपात्रा और उप महाप्रबंधक सीई (एस), उज्जलेश्वर बेहरा मौजूद थे। इस कार्यक्रम का समन्वय महाप्रबंधक (तकनीकी), पी. प्रसाद ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
