आरओ/एआरओ की परीक्षा :जिले में 20 केंद्रों पर 9384 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

डीएम व एएसपी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर, बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित  होगी आरओ/एआरओ की परीक्षा : जिलाधिकारी*

*परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले अर्थात 8:45 तक ही मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश*

भदोही / समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की अंतिम तैयारी व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार व एएसपी शुभम अग्रवाल ने विभिन्न परीक्षा केदो का निरीक्षण कर एवं  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर केंद्र व्यवस्थापक,सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

परीक्षा हेतु बनाए गए 20 केदो में से जिलाधिकारी व एएसपी ने  नेशनल इंटर कॉलेज, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल, ज्ञान देवी बालिका इंटर कॉलेज, मदर हलीमा पब्लिक स्कूल, एम ए समद इंटर कॉलेज, सनबीम स्कूल, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापक व ड्यूटी में लगाए गए कक्ष अंतरीक्षको को परीक्षा क्रियान्वयन के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम  एएसपी ने समस्त परीक्षा केदो पर लगाए गए सीसीटीवी, कंट्रोल कक्ष,फ्रेंसकिंग,बायोमेट्रिक जांच, लॉकर रूम ,शौचालय ,परीक्षा कक्ष, पेयजल, विद्युत व अन्य बिंदुओं पर व्यापक गहनता से निरीक्षण किया।

परीक्षा में लगाए गए सभी शिक्षकों ,अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया कि किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही व चूक होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही कर शासन को अवगत कराया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेष कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल की द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2023 को सकुशल संपन्न कराने विषयक तैयारी बैठक हुई।

बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा उपाय और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सभी तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केदो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। गहन बायोमेट्रिक,आयरिस स्कैनिंग के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में अंदर जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी निगरानी के साथ ही लाइव निगरानी भी होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जनपद भदोही में 20 केंद्रों पर आयोजित होगी आरओ/एआरओ की परीक्षा*

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए  जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ, एआरओ) परीक्षा के लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 9384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी के निर्देशन में परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा केंद्र बनाए गए सभी 20 कॉलेजों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

*परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश*

जिलाधिकारी ने बताया कि आरओ/एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा के लिए प्रवेश की समय सीमा निर्धारित है। परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर, उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय 08 बजे ,परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले, यानी सुबह 8:45 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिये सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुँचे। 

*आरओ/एआरओ परीक्षा में एआई तकनीक से की जाएगी निगरानी*

27 जुलाई को आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 के लिए इस बार सरकार ने सख्त और अत्याधुनिक तैयारियां की हैं। परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए एआइ तकनीक, फेस रिकग्निशन, सीसीटीवी निगरानी और इंटरनेट मीडिया मानिटरिंग जैसे मजबूत इंतजाम किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये लाइव निगरानी होगी।

*परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय होगा बायोमेट्रिक सत्यापन*

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन और फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिये पहचान सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही डबल लेयर फ्रिस्किंग पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *