*जिलाधिकारी द्वारा विकास परक योजनाओं में सुधार लाकर रैंकिंग में सुधार को निर्देशित किया गया*
*30 विभागों की 87 योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जिले की 55 योजनाओं को ए श्रेणी प्राप्त हुआ है*
*आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण के साथ क्रॉस वेरिफिकेशन जरूर करें: जिलाधिकारी*
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम रैंकिंग वाले विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए विकास परक योजनाओं में प्रगति लाकर रैंकिंग में सुधार लाने को निर्देशित किया गया है। इसी के साथ प्रगति में लापरवाही मिली तो संबंधित पर कार्रवाई भी तय होने की बात कही गयी है। समीक्षा बैठक में कुल 30 विभागों की 87 योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जिले की 55 योजनाओं को ए श्रेणी प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत, जल जीवन मिशन, सामुहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, सड़कों का अनुरक्षण, नई सड़कों का निर्माण, फैमिली आईडी, आईसीडीएस योजना की खराब रैंक पर सुधार हेतु सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को निर्देशित किया गया ताकि सभी की रैंक ए में आना सुनिश्चित हो सके। हर घर नल योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर डीपीआरओ को शोकॉज नोटिस जारी करने को कहा गया तथा डीपीआरओ को खराब रैंक वाले सचिवों पर कार्रवाई करने को कहा गया। सभी संबंधित अधिकारियों को आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा लाभ परक योजनाओं जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवृत्ति योजनाओं, शादी अनुदान योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को लाभ मिलना सुनिश्चित करने को कहा गया। समीक्षा बैठक में पर्यटन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, पीएम पोषण, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, प्रोजेक्ट अलंकार, ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा, सिल्ट सफाई समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीएमओ वाराणसी संदीप चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
