मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम-ग्रिड योजना की समीक्षा बैठक आहूत

*निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अंतर्विभागीय सामंजस्य स्थापित करने हेतु प्रत्येक विभाग से नोडल अधिकारी नामित किया जाये: मंडलायुक्त एस राजलिंगम*

*अपर नगर आयुक्त को राजस्व एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं कार्य में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु बैठक करने के निर्देश*

*नगर निगम के मुख्य अभियंता को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निराकरण हेतु समस्त औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश*

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय में सीएम ग्रिड योजना के तहत नगर निगम के कार्यों की समीक्षा आहूत हुई जिसमें मंडलायुक्त ने नगर निगम के सड़क सुधार जल निकासी, सीवरेज, हरित क्षेत्र का विकास, यातायात सुधार और अन्य बुनियादी ढा़चे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मंडलायुक्त द्वारा प्रत्येक सड़क की पृथक से समीक्षा की गयी जिसमें निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अंतर्विभागीय सामंजस्य स्थापित करने हेतु प्रत्येक विभाग से नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए। अपर नगर आयुक्त सविता यादव को राजस्व एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं कार्य में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु बैठक करने के निर्देश प्रदान किए गए। 

मंडलायुक्त द्वारा नगर निगम के मुख्य अभियंता को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं के निराकरण हेतु समस्त औपचारिकताओं को पूरा करने का आदेश दिया गया। उक्त बैठक में योजना का कार्य कर रही फर्म के ठेकेदार भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्य में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए मंडलायुक्त के समक्ष अपना पक्ष भी प्रस्तुत किया।

सीएम-ग्रिड योजना अंतर्गत कुल 6 सड़कों का विकास कार्य 47 करोड़ की धनराशि से नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस योजना में विद्युत पोल, तार आदि अंडरग्राउंड यूटिलिटी शिफ्टिंग के साथ सड़क विकास का कार्य कराया जाना है।

उक्त बैठक में नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ जलकल, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, वीडीए, यूपीपीसीएल के साथ अन्य स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।

*सीएम ग्रिड योजना* उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य शहरों की सड़कों को विकसित करना और उन्हें स्मार्ट बनाना है। इस योजना के तहत, सड़कों का निर्माण आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा, जिसमें फुटपाथ, ग्रीन ज़ोन, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट, बस स्टॉप और ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

*सीएम ग्रिड योजना की विशेषताएं:*

– *स्मार्ट सड़कें*: इस योजना के तहत बनने वाली सड़कें स्मार्ट होंगी, जिसमें फुटपाथ, ग्रीन ज़ोन और आधुनिक स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं होंगी।

– *आधुनिक तकनीक*: सड़कों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जैसे कि फुल डेप्थ रिक्लेमेशन और आर्टिफिशियल इंटेसिफायर।

*पर्यावरण अनुकूल*: इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल सड़कें बनाना है, जो शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

*पारदर्शिता*: इस योजना के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता बरती जाएगी, जिससे लोगों को सड़कों के निर्माण की जानकारी मिल सके।

*सीएम ग्रिड योजना के लाभ: – *सुधारित यातायात*: इस योजना के तहत बनने वाली सड़कें शहर के यातायात को सुधारेंगी और जाम की समस्या को कम करेंगी। – *बेहतर सुविधा*: सड़कों पर फुटपाथ, बस स्टॉप और ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो लोगों के लिए उपयोगी होंगी।- *आर्थिक विकास*: इस योजना से शहर के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *