सभी विभागों द्वारा योजनाओं की रैंकिंग सुधारते हुए ‘ए’ श्रेणी में लाने का निर्देश
चन्दौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों और निर्माण परियोजनाओं की प्रगति एवं फीडिंग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार की गई। बैठक के दौरान निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की जनपद की रैंकिंग शीर्ष स्थान पर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रगति की समीक्षा बैठक में खराब रैंकिंग वाले विभागों को ‘ए’ ग्रेड में लाने के लिए सख्त निर्देश दिए, गुणवत्ता, समय-सीमा और डेटा एंट्री पर जोर दिया, तथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी, ताकि जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सके और लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र रैंकिंग ‘ए’ नहीं लाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की रैंकिंग सुधारते हुए ‘ए’ श्रेणी में लाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राथमिकताओं वाली योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और उनमें तेजी लाने के लिए की गईं, ताकि जिलों की समग्र प्रगति रिपोर्ट में सुधार हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, समय पर पूरा करने और हर साइट पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि तकनीकी जांच में कमी न रहे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
