सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसियशन ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देकर दिया ज्ञापन

मिर्जापुर / सेवा निवृत कर्मचारी एव पेंशनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट के सामने जिलाध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम सिटी मजिस्ट्रेट विनीत  उपाध्याय  को ज्ञापन दिया ।

सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग है कि आठवे वेतन आयोग के गठन में पेंशनर्स को भी लाभ दिया जाए ।संगठन के अध्यक्ष धर्म देव उपाध्याय का कहना था कि अब तक जो विभिन्न माध्यमों से समाचार मिल रहा है उसमें चर्चा है कि पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग से अलग किया जा रहा है जिससे पेंशनर्स में आक्रोश पनप रहा है ।

पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता आकाश उपाध्याय ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शुक्ला, मंत्री रमेश कुमार सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , अखिलेश सिंह  एवं सिंचाई विभाग तथा राजस्व विभाग पशु विभाग के कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *