जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
चन्दौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आबकारी अधिकारी, समस्त आबकारी निरीक्षक, ओएसिस साइबर नेटिक्स के प्रतिनिधि एवं समस्त मदिरा फुटकर बिकी अनुज्ञापियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य शासन की मंशानुरूप मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानदारों द्वारा सम्पूर्ण मदिरा आमद को Pos मशीन से स्टॉक इन व बिक्री किया जाना सुनिश्चित करना है। ताकि मदिरा की सम्पूर्ण कड़ी की रियल टाईम मानिटरिंग की जा सके।

इस बैठक में अनुज्ञापियों को जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा मदिरा की बिक्री शत-प्रतिशत Pos मशीन से करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। साथ ही उनको बताया गया कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने पर विभागीय निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। मदिरा की फुटकर बिक्री में अनुज्ञापियों से इस संबंध में उनके द्वारा महसूस की जा रही समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान सुझाया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
