20
Nov
पूरे भारत में प्रीमियम के मामले में वाराणसी डिवीजन प्रथम स्थान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं का काशी महारथी सम्मेलन का हुआ आयोजन वाराणसी, रेणुकूट l भारतीय जीवन बीमा निगम के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं के अभिकर्ताओं का भव्य “काशी महारथी सम्मेलन” वाराणसी के बनारस बैंक्विट प्लान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में कुल 28 हजार अभिकर्ताओं में से काशी महारथी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 498 महारथी अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान अभिकर्ताओं के साथ-साथ विकास अधिकारियों, लीका और सीएलआइए को भी उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए…
