रंगमंच को सदा के लिए अलविदा कह चले गये विख्यात रंगकर्मी राजू तम्हाणकर….

रंगकर्मियों ने राजू तम्हाणकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

अस्मिता नाट्य संस्था ने बताया अपूर्णीय क्षति 

 चन्दौली । अपनी भाव भंगिमा से लोगो को अभिभूत कर , रंगमंच पर बिभिन्न भूमिका को व्यक्त करने वाले , रंगमंच के भिष्म पितामह कहलाने वाले राजस्थान प्रान्त जयपुर शहर के निवासी रंगकर्मी राजू ताम्हणकर जी को जनपद की अग्रणी रंग संस्था अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था मुगलसराय के कलाकारों ने सुभाष पार्क में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंलि अर्पित की। गतात्मा के शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी। 

संस्था के निर्देशक बिजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रंगशाला के एक स्तंभ को हमने खो दिया। मुगलसराय महोत्सव मे निर्णायक की भूमिका इन्होने लगातार 5.वर्षो तक निभाई  किसी भी भूमिका को निर्णायक तरीके  से निभाने का दूसरा नाम राजू ताम्हणकर था ।

फिल्म व रंगमंच अभिनेता प्रमोद अग्रहरि ने कहा कि खुद मे अभिनय के स्कूल रहे और नए कलाकारों से इतनी सफाई से अभिनय कराते थे कि पता ही नही चलता था कि वह नया कलाकार है। देवेश महाराज ने कहा कि आज विलुप्त होता रंगमंच एैसे कलाकारों को पाकर धन्य हुआ  था। ताम्हणकर जी की कमी सदैव खलेगी। कांग्रेस के लोकप्रिय युवा नेता व प्रधानाध्यापक संजय सिंह शक्ति ने कहा कि रंगशाला को एक नयी दिशा दिखला कर रंगमंच पर नाटक करना हो या किसी सामजिक मुद्दों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कहना हो वह खूबी ताम्हणकर साहब मे कूट कूट कर भरी थी। श्रध्दाजंलि देने वालो मे रविशंकर, अनवर शादात  राजू एक्टर ,जमील सिद्दीकी, संजय शर्मा,  गुड्डू बिश्वकर्मा, अंजू चौहान आदि रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *