एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने शाम को किया बांध का निरीक्षण
अहरौरा, मिर्जापुर / पिछले चौबीस घंटे से अधिक बरसात न होने के कारण जमालपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत भरी खबर है की अब अहरौरा बांध से पानी काफी कम मात्रा में छोड़ा जा रहा है जो गड़ई नदी के माध्यम से ही निकल जा रहा है। वही मंगलवार शाम को एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने बांध का निरीक्षण किया और बताया की बांध में वर्तमान समय में 359 फीट पानी है।
अहरौरा बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया की बांध का दो गेट छः इंच खोलकर लगभग 620 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से गड़ई नदी में छोड़ा जा रहा हैं जो नदी के माध्यम से ही निकल जा रहा है फैल नही रहा है।
वही बांध का लेबल 359 पर बना हुआ है बांध की जल संभरण क्षमता 360 फीट है।जितना पानी बांध में आ रहा है उतना ही डिस्चार्ज किया जा रहा है। ओमप्रकाश राय ने बताया की डोंगिया बाध से भी मगंलवार को नाम मात्र पानी आ रहा है।
दोपहर में क्षेत्र में बरसात होने के कारण बांध में कुछ अधिक पानी आ रहा था जिसको धीरे धीरे डिस्चार्ज किया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह और प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने भी अहरौरा बांध पर पहुंच कर बांध की स्थिति और पानी डिस्चार्ज की स्थिति जानी।
अहरौरा चकिया मार्ग मंगलवार शाम को बाइक से आने जानें के लिए खोला गया
अहरौरा चकिया रोड पर स्थित मदारपुर गांव के पास बने पुलिया पर मंगलवार दिन भर नाममात्र पानी होने के बाद भी पुलिस द्वारा आवागमन बंद किया गया था जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। शाम को केवल दो पहिया वाहनों को आने जाने दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
