एनटीपीसी दादरी के सहयोग से खंगौड़ा विद्यालय का कायाकल्प

गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत कॉम्पोजिट विद्यालय, ग्राम – खंगौड़ा का जिर्णोद्धार कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस कार्य में रूफ प्रूफिंग, टाइलिंग, बालाओं की पेंटिंग एवं रंग-रोगन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शामिल थे।

इस जनहितकारी कार्य का लोकार्पण समारोह 8 जुलाई 2025 को गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी दादरी के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख  के. चंद्रमौलि उपस्थित रहे, जिन्होंने नवनिर्मित संरचना का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, दादरी नरेंद्र श्रीवास्तव जी की विशेष उपस्थिति रही। यह कार्य बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा क्रियान्वित किया गया। एनटीपीसी का यह योगदान क्षेत्रीय शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा विद्यार्थियों के लिए समुचित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *