उत्तर प्रदेश के जनपदों का निबंधन कार्यालय होगा हाईटेक एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस-रविन्द्र जायसवाल

स्टांप मंत्री ने 18 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपए लागत से बनने वाले 08 निबंधन कार्यालय भवनों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

      वाराणसी। देश में उत्तर प्रदेश के जनपदों का निबंधन कार्यालय हाईटेक एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। प्रदेश के सभी 380 निबंधन कार्यालय का अपना भवन होगा। जिसके पहले चरण का आज शुभारंभ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने 18 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपए लागत से बनने वाले 08 निबंधन कार्यालय भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। 

         मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को कमिश्नरी परिसर के जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप निबंधक कार्यालय सगड़ी, जनपद आजमगढ़ के नव निर्मित भवन का लोकार्पण के साथ ही जनपद चंदौली, श्रावस्ती के सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय चंदौली, जयसिंहपुर, महोली, रामसनेहीघाट, लंभुआ, सवायजपुर एवं श्रावस्ती के नवीन भवनों हेतु निर्माण कार्य का शिलान्यास बटन दबाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बेहतर सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश के सभी 380 निबंधन कार्यालयों को अपने भवन में संचालित कराए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिलों से प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के स्तर से निबंधन कार्यालय के निर्माण आदि के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ, उन सभी पत्रों को संज्ञान लेते हुए उन जनपदों में निबंधन कार्यालय के अपने भवन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निबंधन कार्यालय का भी अपना भवन बनाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास बुधवार को लखनऊ में किया जाएगा। मंत्री ने कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भवनों का शिलान्यास किया जा रहा हैं, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समय से मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाय। निर्माण कार्य में हर हालत में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने का निर्देश दिया। सभी भवनों का रंग एक ही कलर में होगा, साथ ही उसमें ऊर्जा के लिए सोलर एवं वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद उप निबंधको को निर्देशित करते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ बेहतर व्यवहार के साथ ही उनके कार्यों का सरलीकरण के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं महिया कराई जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय में जहां कहीं भी मैनपावर की कमी है, वहां मैनपावर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा, ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।

         कार्यक्रम के दौरान धीरेन्द्र कुमार सैनी, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, राजेश कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, जौनपुर, पंकज कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक निबंधन, भदोही, ऋचा पांडेय, उप निबंधक प्रथम, वाराणसी, अनिल कुमार मिश्रा, उप निबंधक, गंगापुर वाराणसी, संतोष कुमार पांडे, उप निबंधक सदर जौनपुर, राकेश कुमार मिश्रा, उप निबंधक, मडियाहूं, जौनपुर तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *