क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर ने मुख्यालय-रांची को पराजित कर टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया

रांची / सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के फाइनल मुकाबले में क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर ने मुख्यालय-रांची को पराजित कर टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने टीम चैम्पियनशिप के विजेता एवं उप-विजेता को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी)  शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी)  अजय कुमार ने टूर्नामेंट के अन्य वर्गों के विजयी एवं उप-विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए0के0 राणा, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट के ओपेन मेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर श्रीराम मूर्ति एवं द्वितीय स्थान पर श्री बडी रामचरण रहे जबकि ओपेन मेन डबल्स में प्रथम स्थान पर श्रीराम मूर्ति एवं सुधीर कस्ती की जोड़ी तथा गौरव कांत एवं राष्ट्रपति कुमार की जोड़ी ने द्वितीय प्राप्त किया। ओपेन वोमेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर सुश्री विक्टोरिया कुजूर एवं द्वितीय स्थान पर सुश्री बी0 श्रुति रहीं जबकि ओपेन वोमेन डबल्स में प्रथम स्थान पर श्रीमती टीनामुनि हजारिका एवं सुश्री विक्टोरिया कुजूर की जोड़ी रहीं तथा द्वितीय स्थान पर सुश्री बी0 श्रुति एवं श्रीमती वंदना थोटे की जोड़ी रही।

इसके अतिरिक्त, वेटरन मेन सिंगल्स में प्रथम स्थान पर एस0 बसु एवं द्वितीय स्थान पर विवेक सिंह रहे जबकि वेटरन मेन डबल्स में श्री प्रसेनजीत राय एवं अमित कुमार सिंह की जोड़ी तथा द्वितीय स्थान पर प्रणव जायसवाल एवं विवेक सिंह की जोड़ी रही। ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *