डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया*
वाराणसी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने 1951 में जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने हिंदुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। कश्मीर में धारा 370 के विरोध में डॉ मुखर्जी के योगदान को याद किया तथा बताया कि उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया था। डॉ मुखर्जी के संकल्प को साकार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर देश में दो विधान और दो निशान को समाप्त कर दिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पदाधिकारीगण अरूण सिंह, जे. पी. सिंह, रणंजय सिंह, राम दुलार चिंतक, पार्षद कुसुम पटेल, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, रिचा सिंह, पार्षद संदीप रघुवंशी, पार्षद बलिराम कन्नौजिया, अरविंद सिंह, राजकुमार पाण्डेय एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।