पटना।एनटीपीसी बाढ़ में टाउनशिप में विजयादशमी (दशहरा) के शुभ अवसर पर रावण दहन और नवरात्रि महोत्सव का समापन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एनटीपीसी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गोयल, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी-I) रहे। उनके साथ श्रीमती संगीता गोयल, सुजाता लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जी. श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) एवं कविता राव, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब भी शामिल रही। रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन हुआ, जिसमें भगवान राम और रावण के युद्ध को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों में दुर्गा पूजा पंडाल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन संध्या और गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
