नौगढ़ में रेंजर संजय श्रीवास्तव ने की बड़ी कार्रवाई….

जंगल के रखवालों ने 40 बीघा  जंगल में बो दी गेहूं सरसों की फसल, चार वाचरों के खिलाफ हुआ मुकदमा नौकरी से हटाए जाने की चेतावनी

NTPC

 नौगढ़ , चंदौली । तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेती का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जंगल की सुरक्षा में तैनात वाचर ही जंगल की जमीन पर हल चलाकर कर खेती करते पाए गए। शिकायत मिलने के बाद रेंजर संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 4 वाचरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई। कार्रवाई होते ही पूरे वन क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 जिन पर जंगल बचाने की जिम्मेदारी, वही निकले दोषी 

बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्मा बांध निवासी चार वाचर सुरक्षा प्रहरी के रूप में विभाग का काम काज देख रहे थे, इन्होंने मौका देख आरक्षित वन भूमि पर हल चलाकर गेहूं और सरसों की फसल बो दी, स्टाफ ने छानबीन करने केबाद इसकी जानकारी रेंजर को दी, यह खुलासा इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह मामला विभाग के भीतर से जुड़ा हुआ है। 40 बीघा फसल खड़ी रहने से वन विभाग की आंतरिक निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए, हालांकि इस बार समय रहते कार्रवाई कर गड़बड़ी को उजागर किया गया।

40 बीघा जमीन खाली होगी, जंगल होगा दुबारा विकसित 

वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कब्जाई गई करीब 15 हेक्टेयर आरक्षित वन भूमि को 2026–27 के विभागीय प्लांटेशन कार्य के लिए चिन्हित कर लिया गया है। आगामी दो दिनों के भीतर अवैध फसल को रोटावेटर, जेसीबी से हटाकर बोना-नाली, गड्ढा खुदाई एवं सुरक्षा खाई निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि भूमि को पुनः वन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके। साथ ही चारों वाचरों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें सेवा से हटाने की कार्रवाई तय मानी जा रही है।

 ईमानदार जांच की मिसाल बनी कार्रवाई …. 

रेंजर संजय श्रीवास्तव द्वारा की गई यह कार्रवाई चर्चा में है,  यदि अधिकारी ईमानदारी और साहस के साथ काम करें, तो विभाग के भीतर की गड़बड़ियां भी बेनकाब की जा सकती हैं। नियमों से समझौता किए बिना की गई यह पहल न सिर्फ वन भूमि संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम है, बल्कि अधीनस्थों के लिए भी साफ संदेश है कि जंगल की कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *