14
Feb
रांची : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम, तुपुदाना, रांची में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, डेंटल एक्स-रे आदि चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत इन चिकित्सा उपकरणों की खरीद करने हेतु 55 लाख 86 हजार राशि की सहायता प्रदान की गयी। मौके पर क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री कंचन सिन्हा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आर0के0 महापात्रा, आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम के सचिव स्वामी सत्संगानंद तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सीएमपीडीआई की इस पहल से रामकृष्ण मिटन…
