27
Jan
रांची । 77वें गणतंत्र-दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक चौधरी शिवराज सिंह ने रांची स्थित मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी हितधारकों को बधाई दी। इसके पूर्व, श्री सिंह ने गार्ड आफ आनर ग्रहण किया, परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया और मार्चिंग टुकड़ियों से सलामी ली। श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 11 लाख मीटर ड्रिलिंग के लक्ष्य के मुकाबले, सीएमपीडीआई ने दिसम्बर, 2025 तक 7.56 लाख मीटर ड्रिलिंग की है, जिसमें से 2.87 लाख मीटर विभागीय संसाधनों के माध्यम से की गयी है। साथ ही, 450 लाइन किलोमीटर 2डी/3डी सिस्मिक…
