RANCHI

सीसीएल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीसीएल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रांची। सी.सी.एल. जन आरोग्य केन्द्र गांधीनगर द्वारा आज 20.02.2025 को राँची के इचापीढ़ी गाँव में नि:शुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन  किया गया । विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 135 लोगों की नि:शुल्क जाँच की और डॉक्टरी सलाह दिया।शिविर में विशेषकर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर , हाइपरटेंशन का नि:शुल्क जाँच किया गया और दवा भी दिया गया। ज्ञात हो की सीसीएल द्वारा अपने हितधारकों तथा समाज के सभी जरूरतमंदों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है। बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठाते हैं। शिविर के सफल…
Read More
सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र को “टॉप एचआर इनोवेटर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया

सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र को “टॉप एचआर इनोवेटर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया

रांची। मुंबई में आयोजित वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक)  हर्ष नाथ मिश्र को मानव संसाधन प्रबंधन (एचआर) में उत्कृष्ट नवाचार और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए "टॉप एचआर इनोवेटर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके सतत प्रयासों, नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता और संगठन को उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर करने की उनकी प्रभावशाली भूमिका को रेखांकित करता है। श्री मिश्र के नेतृत्व में, सीसीएल ने एचआर एवं कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली पहल की हैं, जो न केवल संगठन के भीतर एक समावेशी और सशक्त कार्य संस्कृति विकसित कर…
Read More
सीएमपीडीआई के सीएमडी ने आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम, तुपुदाना में चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम, तुपुदाना में चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया

रांची : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  मनोज कुमार ने रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम, तुपुदाना, रांची में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, डेंटल एक्स-रे आदि चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन किया। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत इन चिकित्सा उपकरणों की खरीद करने हेतु 55 लाख 86 हजार राशि की सहायता प्रदान की गयी। मौके पर क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री कंचन सिन्हा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती, सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर)  आर0के0 महापात्रा, आर0के0 मिशन टी0बी0 सेनेटोरियम के सचिव स्वामी सत्संगानंद तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सीएमपीडीआई की इस पहल से रामकृष्ण मिटन…
Read More
सी.सी.एल. जन आरोग्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन

सी.सी.एल. जन आरोग्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन

राँची: सी.सी.एल. जन आरोग्य केन्द्र, गाँधीनगर में दिनांक 13 फरवरी 2025, गुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 122 लोगों की निःशुल्क जाँच की गई, जिसमें से 30 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की निःशुल्क सर्जरी गाँधीनगर अस्पताल में की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अन्य सभी मरीजों को आवश्यक दवाएँ दी गईं एवं हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और हाइपरटेंशन की भी निःशुल्क जाँच की गई। शिविर के सफल आयोजन में  चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा: डॉ. रत्नेश जैन (सी.एम.एस., सी.सी.एल.), डॉ. प्रीति तिग्गा (सी.एम.ओ.,…
Read More
सीएमपीडीआई और एलिम्को के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सीएमपीडीआई और एलिम्को के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

रांची/ सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) और वरिष्ठ नागरिकों  को प्रथम उपचार (ऐड्स) और सहायक उपकरणों के वितरण करने के लिए एलिम्को, मुम्बई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। 89 लाख रूपये के बजट वाली इस बहुवर्षीय सीएसआर परियोजना का लक्ष्य लगभग 5 सौ से 7 सौ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है। सीएमपीडीआई की ओर से क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक राजेश रल्हन एवं एलिम्को, मुम्बई की ओर से यूनिट हेड के0डी0 गोटे ने समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। इस परियोजना के…
Read More
रांची में ‘कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का ऐतिहासिक समापन

रांची में ‘कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का ऐतिहासिक समापन

रांची । बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड  द्वारा आयोजित ‘ कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का शानदार समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित मैराथन में इस वर्ष 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया। यह आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  और AIMS (Association of International Marathons and Distance Races) द्वारा प्रमाणित किया गया था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में  पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, झारखंड,  एस.एन. पाठक; अध्यक्ष, सीआईएल,  पीएम प्रसाद; पूर्व अध्यक्ष, सीआईएल,  प्रमोद अग्रवाल;सीएमडी, सीसीएल,  निलेंदु कुमार सिंह; सीएमडी, ईसीएल,  सतीश झा;पूर्व सीएमडी सीसीएल /निदेशक…
Read More
कोल इंडिया रांची मैराथन: ऐतिहासिक दौड़ का भव्य आयोजन रविवार को  

कोल इंडिया रांची मैराथन: ऐतिहासिक दौड़ का भव्य आयोजन रविवार को  

रांची, । कोल इंडिया रांची मैराथन के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और इस बहुप्रतीक्षित प्रतिस्पर्धा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। देशभर से10,000 से अधिक धावक इस रोमांचक मैराथन में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो 9 फरवरी 2025 को मोरहाबादी स्टेडियम, रांची में  आयोजित होगी। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों 5 किमी, 10 किमी, हाफ मैराथन (21 किमी) और फुल मैराथन (42 किमी) में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल पुरस्कार राशि ₹35.10 लाख निर्धारित की गई है।  मैराथन का शुभारंभ **सुबह 5:00 बजे** मोरहाबादी स्टेडियम से होगा। इस अवसर पर देश की सुप्रसिद्ध मुक्केबाज…
Read More
कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 : एससीसीएल-कोठाकुडम को टीम चैम्पियनशिप का खिताब मिला

कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 : एससीसीएल-कोठाकुडम को टीम चैम्पियनशिप का खिताब मिला

एमसीएल, सम्बलपुर की टीम उप-विजेता घोषित रांची । कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में सिंगरैनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठाकुडम ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम उप-विजेता रही। ओपेन सिंगल्स में एससीसीएल-कोठाकुडम के श्री आर0 श्रुजन राव ने सीएमपीडीआई, रांची के श्री सोनु पांडे तथा ओपेन डबल्स में सीएमपीडीआई के  सोनु पांडे एवं  बी0 राजु की जोड़ी ने एससीसीएल के श्री ओ0 मल्लेश एवं  बी0 श्रीनिवास की जोड़ी को पराजित कर विजेता रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक श्री अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान…
Read More
NIPM रांची चैप्टर द्वारा “Eastern Regional Conference 2025 – Ranchi” का  होगा आयोजन,  ब्रॉशर  किया गया लॉन्च

NIPM रांची चैप्टर द्वारा “Eastern Regional Conference 2025 – Ranchi” का  होगा आयोजन,  ब्रॉशर  किया गया लॉन्च

रांची। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (NIPM) रांची चैप्टर द्वारा आयोजित "Eastern Regional Conference 2025 – Ranchi" का भव्य आयोजन 14 और 15 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का विषय "Future of Work: Refining HR for Samridh Bharat" रखा गया है, जो भारत में मानव संसाधन (HR) प्रबंधन के भविष्य और विकास पर केंद्रित रहेगा। इस सम्मेलन के सफल आयोजन की दिशा में आज, NIPM के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आधिकारिक ब्रॉशर का भव्य अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता NIPM रांची चैप्टर के अध्यक्ष हर्षनाथ मिश्र ने की। इस सम्मेलन में  देशभर के HR…
Read More
कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का आगाज

कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का आगाज

रांची : सीएमपीडीआई के ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में 03 फरवरी, 2025 से 05 फरवरी, 2025 तक आयोजित तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, जेसीसी सदस्य सर्वश्री अशोक यादव, आर0पी0 सिंह एवं देवेन्द्र तिवारी, महाप्रबंधक (का0 एवं प्र0) संजय कडम्बार, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मौके पर श्री कुमार ने कहा कि यह टूर्नामेंट अंतर कम्पनी के खिलाड़ियों से मिलने, विचार एवं अनुभव साझा करने तथा खेलने का मंच प्रदान करता है।…
Read More