रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में “राखी मेकिंग कार्यशाला” का आयोजन

लखनऊ | भाई-बहन के प्रेम, समर्पण और भारतीय संस्कृति के उल्लासमय पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में “राखी मेकिंग कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस रचनात्मक कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। छात्राओं ने पारंपरिक सामग्रियों जैसे एम-सील, कार्डबोर्ड, मौली, कुंदन एवं मोती का उपयोग कर रंग-बिरंगी, कलात्मक और सांस्कृतिक संवेदनाओं से युक्त राखियाँ व लुम्बा तैयार किए। इस दौरान बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और हस्त-कौशल का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रकट कीं।

कार्यशाला का मार्गदर्शन मैं पलाश आर्टिस्ट श्रीमती पल्लवी आशीष द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को राखी निर्माण की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया और उनकी रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित किया। स्वयं की बनाई राखियों को देखकर बच्चों के चेहरे गर्व और प्रसन्नता से खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रुचि श्रीवास्तव, छात्रगण तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे और आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *