बबुरी। मंगलवार को राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल भवन, चिकित्सक आवास, ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड सहित पूरे परिसर का बारीकी से अवलोकन किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि इस अस्पताल के बनने से क्षेत्र के लगभग सौ गांवों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने और अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह 100 गांव के लिए लाइफ लाइन है, यह अस्पताल ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा और उन्हें प्राथमिक व आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा युगल किशोर राय ने कहा कि इसकी स्वीकृति 3 करोड़ 62 लाख रुपए हुई थी,अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी। विमल सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने बताया कि इस अस्पताल के लिए हम लोगों सहित क्षेत्र के लोगों ने बहुत प्रयास किया था। निरीक्षण के दौरान मौके पर डा गुलाब, राघवेन्द्र सिंह,बसंत लाल गुप्ता, संजय सिंह,महेंद्र सेठ,विमल कुमार सिंह धर्मेन्द्र सिंह सुनील सिंह, गगन सिंह सहित जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।