राहुल स्पोर्ट्स बीएल डब्लू ने महादेव क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा किया

 *सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन* 

पीडीडीयू/चंदौली। दुल्हीपुर स्थित बी.पी स्कूल में चल रहे सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल अंडर 14  क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दिन गुरुवार को हुआ जिसमें राहुल स्पोर्ट्स बी.एल.डब्लू और महादेव अकादमी के बीच फाइनल मैच खेला गया।जिसमें महादेव अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में कुल 8 विकेट खोकर 100 रन बनाए। महादेव अकादमी के तरफ से सर्वाधिक रन आर्यन सोनकर ने खेला और मात्र 31 बॉल पे 25 रन बनाए अंश ने 24 रन,किशन 12 रन बनाये।वही राहुल स्पोर्ट्स बी.एल.डब्लू के तरफ से अनमोल 2 विकेट चटकाए। अनिकेत,अजय,पवन, आर पी ने एक एक विकेट लिए चटकाए। 

वही 101 रनों लक्ष्य का पीछा कर रही राहुल स्पोर्ट्स बी.एल डब्लू ने जवाबी पारी में 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त किया।जिसमें राहुल स्पोर्ट्स के तरफ से सर्वाधिक आर पी सिंह ने सर्वाधिक 35 रन 7 चौके की मदद से बनाए ,चंदन 21 रन,नीलेश्वर 16 रन, पवन 10 रन बनाए।

महादेव अकादमी के तरफ से किशन 3 विकेट, आर्यन ने 2 विकेट चटकाए।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीयू आरपीएफ इंस्पेक्टर पी.के रावत ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।वहीं उपविजेता टीम को भी ट्राफी देकर अपने खेल में मिली हार को लेकर उससे प्रेरणा लेने के लिए कहा उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती है इसके लिए आप निराश ना हो अपने सभी अच्छा क्रिकेट खेल और खेल में तो हार जीत लगी होती है।पुरस्कार  वितरण। उन्होंने आज एक मंडल को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सज्जाद रजा और   किशोर कुमार प्रधानाचार्य बीपी स्कूल और सैयद आले अब्बास रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मोहन गुप्ता इस दौरान विजेता विजेता दोनों टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा।इस कार्यक्रम का संचालन सुमित ने किया सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम आयोजक शौजन हुसैन ने किया। निर्णायक मंडल के रूप में अंपायर ध्रुवभप्रक्ष और गाज़ी अब्बास रहे वही मैच रेफरी गोपाल वर्मा थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *