बनारस में क्विर समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाई दीपावली

 *रंग-बिरंगी क्वीयर दिवाली : समावेशिता और सहयोग का उत्सव

वाराणसी/ बनारस क्वीयर प्राइड के तत्वावधान में सामनेघाट, लंका, वाराणसी पर “रंग-बिरंगी क्वीयर दिवाली” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली को समावेशी, सहयोगी और प्रदूषण-मुक्त तरीके से मनाना था, ताकि समाज में क्वीयर समुदाय की गरिमापूर्ण उपस्थिति को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सके।

कार्यक्रम की शुरुआत अनामिका और श्रेया ने उपस्थित लोगों का स्वागत उद्बोधन से किया। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियाँ बनाई। रंगोली में समाज मे लैंगिक भेदभाव को दर्शाया गया। सबको सम्मान और प्यार देने के चित्र उकेरे गए। शाम ढलते ढलते विभिन्न समूहों संस्थाओं से जुटे प्रतिभागियों ने आशा के दीप जलाए। 

आयोजन से जुड़े मो0 रूमान ने बताया कि हम आज ये दीप प्रज्ववलन समानता, गरिमा और एकजुटता का संदेश देने के लिए जला रहे।  अनन्या मीठी ने उपस्थित प्रतिभागियों को समावेशी, सहयोगी और प्रदूषण-मुक्त दिवाली मनाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर बनारस के क्वीयर समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ अनेकों सहयोगी और सहयोगी संस्था/संगठन जैसे प्रिज्मैटिक फाउंडेशन, एशियन ब्रिज इंडिया, बीएसएम, दामिनी भी शामिल हुए। 

कार्यक्रम में शामिल मुसा आज़मी ने बनारस के क्वीयर समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “जिस तरह आज सब मिलकर खुशियां मना रहे हैं, उसी तरह हर साल यह खुशी आए”। कार्यक्रम में भाग लेते हुए अनमोल (ट्रांसवोमन) ने बताया कि “आज हमने अपने जीवन के रंगों को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया”। वहीं बिएसएम के छात्र प्रतिनिधि कात्यायनी ने बताया कि “This has created an amazing alternate space for queer folks and their allies to interact and understand eachother better and celebrate the festival of lights with a hint of colors”. 

आयोजन के माध्यम से बनारस क्वीयर प्राइड ने होमोफोबिया के खिलाफ एकता और भातृत्ववोध का संदेश दिया और साथ ही यह भी दर्शाया कि दिवाली का असली प्रकाश तभी पूर्ण होता है जब हर व्यक्ति की पहचान और अस्तित्व का सम्मान किया जाए। आयोजन में प्रमुख रूप से मोहम्मद रुमान, सुमन, गौतम, गोलू, आरती, एनी, बग्गू,राधा, साहिल, अफसाना, बन्नी, सुमन, अनमोल, आर्या, नीति, चंदन, दिक्षा, दिव्यांशु, अनामिका शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *