“राजभाषा हिंदी हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग, इसका प्रभावी और सतत कार्यान्वयन न केवल संगठन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है – हर्ष नाथ मिश्र
राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रांची स्थित मुख्यालय में आज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने की।
बैठक में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, महाप्रबंधकगण, राजभाषा नोडल अधिकारी तथा सीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया तथा राजभाषा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। तिमाही प्रगति रिपोर्ट के माध्यम से राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की स्थिति की समीक्षा की गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि “राजभाषा हिंदी हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसका प्रभावी और सतत कार्यान्वयन न केवल संगठन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि हितधारकों से संवाद को भी सशक्त बनाता है।” उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को राजभाषा नीति का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा पत्राचार, टिप्पणियों एवं ई-ऑफिस कार्यों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ई-ऑफिस में उपलब्ध अनुवाद सुविधा का प्रभावी उपयोग कर टिप्पणियाँ हिंदी में आसानी से की जा सकती हैं।
बैठक के दौरान विगत तिमाही में राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, नवाचार एवं अनुकरणीय प्रयासों के लिए विभिन्न विभागों, इकाइयों एवं कार्यालयों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। राजभाषा नवाचार गौरव पुरस्कार के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार भूगर्भ, द्वितीय पुरस्कार प्रणाली, तृतीय पुरस्कार बोकारो एवं करगली को दिया गया। इसके अतिरिक्त राजभाषा पुरोधा सम्मान के वाशरी विभाग , कर्मचारी स्थापना विभाग तथा मगध–संघमित्रा क्षेत्र को सम्मानित किया गया। वहीं, तिमाही में सर्वोत्कृष्ट कार्यान्वयन करने वाले कार्यालयों की श्रेणी में क्षेत्र/केंद्रीय कार्यालय वर्ग में गांधीनगर अस्पताल, तकनीकी विभाग वर्ग में प्रणाली विभाग तथा अतकनीकी विभाग वर्ग में कल्याण एवं सामान्य प्रशासन विभाग को पुरस्कृत किया गया। बैठक का समापन राजभाषा के प्रभावी क्रियान्वयन को और अधिक सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
