सेल,राउरकेला इस्पात सयंत्र की क्वालिटी सर्कल टीमें प्रतिष्ठित सम्मेलनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की सेफ्टी सर्कल टीमों को अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आरएसपी के निदेशक प्रभारी, श्री आलोक वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 2 जनवरी, 2026 को मंथन सम्मलेन कक्ष में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ),  बी के गिरि, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम, सीएमएलओ), एम. पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त),  राजेश दासगुप्ता एवं कई मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

NTPC

ब्लास्ट फर्नेस-5 की ‘उत्कर्ष’ सेफ्टी सर्कल टीम को दुबई में आयोजित गुणवत्ता अवधारणाओं पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीक्यूसी) 2025 में उत्कृष्ट पुरस्कार हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेता टीम में इंजीनियरिंग एसोसिएट और टीम लीडर,  संतोष कुमार रे, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट और उप लीडर,  सुशांत स्वैन, इंजीनियरिंग एसोसिएट,  दीपक दास और  सरोजा नायक शामिल थे। उप प्रबंधक (बीएफ-5),  विक्रम झा इस समूह के फैसिलिटेटर थे, जिन्होंने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), श्री सुमीत कुमार के मार्गदर्शन में काम किया। टीम ने बीएफ-5 के यू-सील क्षेत्र में कई नवीन और प्रभावशाली सुरक्षा सुधारों को लागू करने के लिए यह पहचान हासिल की।

इस मौके पर जिस दूसरी टीम को सम्मानित किया गया, वह कोल केमिकल डिपार्टमेंट (सीसीडी) की ‘प्रयोग’ सेफ्टी सर्कल टीम थी, जिसने 19 से 22 दिसंबर 2025 तक नई दिल्ली में हुए गुणवत्ता अवधारणाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीक्यूसी)-2025 में पार एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड जीता है। टीम को अमोनियम सल्फेट प्लांट के कोक ओवन गैस सील पॉट क्षेत्र में कई अभिनव और असरदार सुरक्षा उपायों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सम्मानित किया गया। टीम के सदस्य सस्वत कुमार साहू (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट),  सत्यजीत हेम्ब्रम (इंजीनियरिंग एसोसिएट), श्याम सुंदर हांसदा (इंजीनियरिंग एसोसिएट),  अभिजीत प्रजापति (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट), और  मनोज मोहंती (कॉन्ट्रैक्चुअल सुपरवाइजर, मेसर्स एस. के. सिंह कंस्ट्रक्शंस) थे। वरिष्ठ प्रबंधक (परिचालन- सीसीडी), श्री अनिरुद्ध हिकोका इस समूह के फैसिलिटेटर थे। महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) और सेफ्टी सर्कल्स के समन्वयक अबकास बेहेरा ने दोनों टीमों के सुरक्षा-केंद्रित दृष्टिकोण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *