सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्किल टीमों द्वारा गुणवत्ता अवधारणाओं पर 16वें चैप्टर सम्मेलन में शानदार प्रदर्शन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीमों ने सेल, भिलाई इस्पात संयंत्र में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई), भिलाई शाखा  द्वारा 13 जुलाई, 2025 को आयोजित गुणवत्ता अवधारणाओं पर 16वें चैप्टर सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आरएसपी की छह क्यूसी टीमों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीते, जबकि एक टीम ने रजत पुरस्कार जीता। सम्मेलन में आरएसपी के ब्लास्ट फर्नेस की ‘उत्कर्ष’ क्यूसी टीम को उपविजेता घोषित किया गया। 

सेल के निदेशक (कार्मिक)  के के सिंह ने पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष  जी. पी. सिंह और सेल की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस आयोजन में आरएसपी की टीमों का नेतृत्व महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग)  अबकाश बेहरा ने किया।  के के सिंह ने सम्मेलन में आरएसपी के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और अधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।  स्वर्ण पुरस्कार जीतने वाली आरएसपी की गुणवत्ता नियंत्रण टीमों में ब्लास्ट फर्नेस की ‘उत्कर्ष’, नए प्लेट मिल की ‘संभव’ और ‘तेजस’, नए प्लेट मिल की ‘सुरक्षा प्रहरी’,   इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन की ‘प्रगति’ और सिंटर प्लांट-1 की ‘सुरक्षा सेतु’ शामिल थीं, जबकि आरएमएचपी की ‘पिनेकल’ ने रजत पुरस्कार जीता। उल्लेखनीय है कि, सम्मेलन में सेल की सभी इकाइयों सहित विभिन्न संगठनों की 99 टीमों ने भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *