काली मंदिर को शौचालय के बगल में न बनवाये प्रशासन- संतोष कुमार पाठक
ए डी एम चंदौली को सौंपा पत्रक
चन्दौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्स लेन सड़क हेतु आंदोलन कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार से मिले तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंप कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में डी पी आर के अनुसार गल्ला मंडी से सपा कार्यालय तक सिक्स लेन सड़क बनवाने की मांग की।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पी डब्लू डी के अधिशासी अधिकारी व सत्ताधारी कुछ नेता अपने सुविधा के अनुसार लोगों से पैसे लेकर सड़क को पतला कर रहे हैं जो कि कत्तई ठीक नहीं है। क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाम से कराह रहा है। बहुत दिनों बाद सड़क चौड़ीकरण योजना आयी जिसे इन लोगों ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया और जहां जाम लगता है वहां फोरलेन सड़क तोड़कर फोरलेन ही बना रहे हैं।
गल्ला मंडी से जी टी आर ब्रिज तक भी सिक्स लेन सड़क बनाने में आनाकानी कर रहे हैं। जो कि संशोधित डी पी आर में भी सिक्स लेन है। इसके अलावा मुगलसराय में काली मंदिर का निर्माण शौचालय के बगल में किया जाना कतई उचित नहीं है। क्योंकि वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है और पीडब्ल्यूडी की जमीन पर नियमानुसार कोई धार्मिक स्थल नहीं बन सकता है। काली मंदिर को उनके अपने नाम से आवंटित जमीन पर जो कि गल्ला मंडी के पश्चिम तरफ पोखरी के पास स्थित है वहां बनाने की मांग की । संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है । जहां भयंकर जाम लगता है वहीं फोरलेन बन रहे हैं। ये लोग पूरे दो लेन सड़क ही खा गये। इस वजह से इस सड़क के चौड़ीकरण का उद्देश्य ही समाप्त हो गया है । अगर अतिक्रमण हटाकर सिक्स लेन सड़क बन जाती तो आगामी कई वर्षों तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को जाम से राहत मिल सकती थी। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ी करण मानक के अनुसार नहीं हुआ तो आन्दोलन जारी रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
