लातेहार बनहरदी। सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत PVUNL की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा ग्राम बारी, अंचल चंदवा में परियोजना प्रभावित परिवारों बीच लगभग 120 उच्च किस्म के फलदार वृक्षों के पौधों (आम, अमरूद, लीची, एवं चीकू) का वितरण किया गया।
इस कार्य का शुभारंभ एम. चंद्रशेखर ( अपर महाप्रबंधक एवं एचओडी बनहरदी कोल ब्लॉक) द्वारा किया गया। जिनके साथ डॉ. आर बी सिंह अपर महा प्रबंधक (खनन), सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक सिविल एवं इंफ्रा) , आर के निरंजन, अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सर्विसेज PVUNL) अरुण सिंह (उप महाप्रबंधक ,एम ई) अमरेश चंद्र राउल ( उप महाप्रबंधक, भू अर्जन पुनर्वास) चंदन भारती ( वरिष्ठ प्रबंधक, PVUNL) विनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक R &R, शुभंकर मंडल एवं कुमारी पूजा (Executive -R&R) उपस्थित रहे। इसके अलावा जनता प्रतिनिधि राजू भुइया द्वारा पौधा वितरण करने में योगदान दिया गया। पौधा वितरण के दौरान ग्रामीणों द्वारा बहुत खुशी जताई गई ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।