पीवीयूएनएल अध्यक्ष एवं एनटीपीसी निदेशक के. एस. सुंदरम ने किया बनहरदी कोयला खनन परियोजना का निरीक्षण

लातेहार।। पीवीयूएनएल के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएँ) के. एस. सुंदरम ने बनहरदी कोयला खनन परियोजना का दौरा किया। यह उनका परियोजना का पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने दो प्रमुख ग्राम पंचायतों — बारी और बनहरदी — के कोयला ब्लॉक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बनहरदी–चेतर रेल कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले सासंग गाँव में स्थानीय युवाओं की खेल टीमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फुटबॉल, वॉलीबॉल और क्रिकेट की खेल सामग्रियाँ वितरित कीं। यह कार्यक्रम पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक (बनहरडीह) एन. के. मल्लिक, सीएफओ नगेंद्र कुमार मिश्रा, एचआर प्रमुख जियाउर रहमान, अपर महाप्रबंधक आर. बी. सिंह, एम. चंद्रसेग़र, उप महाप्रबंधक अमरेश चंद्र राउल एवं जीवनेंदु मोहपत्रा, वरिष्ठ प्रबंधक विनेश कुमार, सुब्रत कुमार दास, कार्यपालक (आर एंड आर) अमित द्विवेदी एवं अबीरलाल नाथ सहित पीवीयूएनएल के अन्य अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय हितधारक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *