चन्दौली ।“मिशन शक्ति फेज 5.0” के अन्तर्गत मध्यान्ह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसा में श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ०प्र० द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान में अध्यनरत बालिकाओं के साथ संवाद किया गया, बालिकाओं को बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलाया गया महिला व अन्य हेल्प लाइन नम्बर
की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड – 19 ) के अन्तर्गत 04 बच्चो को लैपटाप
दिया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसा, चन्दौली के 40
प्रशिक्षार्थियों को मोमेन्टो एवं सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त आई0टी0आई0 की बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु पुलिस विभाग के प्रशिक्षण श्री नन्द जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवसा, चन्दौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी, पं०दी०उपा0नगर, महिला थानाध्यक्ष थाना अलीनगर, अध्यक्ष / सदस्य बाल कल्याण समिति, संरक्षण अधिकारी, केन्द्र प्रबन्धक, वन स्टॉप सेन्टर, चन्दौली एवं जिला मिशन समन्वयक, हब फार इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
