17
Feb
— डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी देख जताई खुशी प्रयागराज। प्राचीन भारत में शिक्षा और संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्रों वाराणसी और तमिलनाडु के बीच जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करने क्रम में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे संस्करण के अंतर्गत यह दल आएगा जिसमें युवाओं की अधिक भागदारी होगी। दक्षिण भारत काशी आये युवाओं के दल ने आज संगम में स्नान किया। तमिल संगमम में आए युवाओं के प्रथम दल का मेला एवं जिला प्रशासन ने स्वागत किया। सेक्टर 22 स्थित टेंट सिटी में उनका स्वागत हुआ। प्रतिनिधि संगम में स्नान करने के बाद अयोध्या धाम…