नगर पालिक क्षेत्र अहरौरा के पट्टी कला मोहल्ले में सुंदर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। सभासदों के विरोध की जानकारी मिली है। संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। मानक के अनुसार ही पार्क निर्माण किया जाएगा – रमाशंकर सिंह पटेल ,विधायक
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर के पट्टी कला में तीन करोड़ रूपए से निर्माणाधीन पार्क में घटिया सामग्री का प्रयोग होने के चलते नगर पालिका के सभासदों ने गुरुवार शाम को जमकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही सभासदों ने घटिया निर्माण कार्य को रुकवा दिया। सभासदों ने मांग किया कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य होना चाहिए घटिया कार्य नहीं होने दिया जाएगा जिसके बाद कार्य को रोक दिया गया। नगर के पट्टी कला में तीन करोड़ अट्ठाइस लाख रूपए की लागत से पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। सभासदों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की इंट व बालू तथा सीमेंट की सही मात्रा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वही स्टील की क्वालिटी सही नहीं है। जिस स्थान पर पार्क का निर्माण किया जा रहा वहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बिना कूड़ा वहां से हटाए ही पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सभासद कुमार आनंद ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पार्क का निर्माण कार्य किया जाना है। घटिया निर्माण कार्य को लेकर सभासदों द्वारा विरोध किया गया है। उच्चाधिकारियों को घटिया निर्माण कार्य से अवगत कराया गया है। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से सभासद कुमार आनंद,प्रेम केसरी, विकास सोनकर,संदेश सोनकर, बिनोद चौहान,गुलशन बीबी सहित अन्य रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
