सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के नवनियुक्त कार्यपालकों को प्रभारी निदेशक द्वारा पदोन्नति आदेश प्रदान   

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किए गए कार्यपालकों को 1 जुलाई, 2025 को मंथन सम्मेलन हॉल में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी से पदोन्नति आदेश प्राप्त हुए। निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आरएसपी, सह अतिरिक्त प्रभार डीआईसी (आईएसपी एवं डीएसपी), आलोक वर्मा ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किए गए 23 कार्यपालकों और उप महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किए गए 41 कार्यपालकों को पदोन्नति पत्र, मिठाई और एक पुस्तक ‘द आर्ट ऑफ थिंकिंग क्लियरली’ प्रदान की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), श्री विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), एम.पी.सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. जयंत कुमार आचार्य उपस्थित थे।

 श्री वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी उचित पदोन्नति पर बधाई दी तथा अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वे नई चीजों को आजमाते रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर साहसिक निर्णय लें। उन्होंने कहा, “नई पदोन्नति आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी लेकर आई है। अपनी नियमित नौकरियों के बावजूद, आपका जुनून आज से ही आपको प्रेरित करना चाहिए। प्रतिदिन सुधार के लिए छोटे-छोटे कदम उठाएं।” डीआईसी ने वरिष्ठ अधिकारियों को साहस, निष्ठा तथा दृढ़ता जैसे नेतृत्व के गुणों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। श्री वर्मा ने जोर देकर कहा कि 2030 तक सेल को देश में सबसे कम लागत वाला इस्पात उत्पादक बनाने में अधिकारियों की प्रमुख भूमिका होगी।   

कार्यपालक निदेशकों ने भी नव पदोन्नत महाप्रबंधक तथा उप महाप्रबंधक को बधाई दी तथा उन्हें कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कई नव पदोन्नत अधिकारियों ने उनके प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।   महाप्रबंधक (एचआर-ओडी),  एस. बडपंडा तथा उप प्रबंधक (एचआर-ओडी), सुश्री सिम्पी पटेल, ने कार्यक्रम का समन्वय किया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि 190 अधिकारियों और 1047 गैर-अधिकारियों को कल अगले उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया गया। सयंत्र में आयोजित विभिन्न समारोहों में कार्यपालक निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्षों द्वारा पदोन्नति आदेश सौंपे गए। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *