गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक के. चंद्रमौलि ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान चंद्रमौलि ने एनटीपीसी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण एवं आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने विद्युत उत्पादन से जुड़े तकनीकी नवाचारों का भी उल्लेख किया, जो पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं। डॉ. महेश शर्मा ने एनटीपीसी की सामाजिक पहलों की सराहना करते हुए विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण में इसके तकनीकी प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें क्षेत्र के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह भेंट सौहार्द और सहयोग की भावना का प्रतीक रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।