प्रोफेसर हवलदार सिंह जी की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि

बबुरी चन्दौली । (शैलेश सिंह) शिक्षाविद स्व० हवलदार सिंह जी की दूसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक गाॅव भवतपूरा ( हटिया ) में मनाई गई। बताते चलें कि प्रोफेसर हवलदार सिंह जी का जन्म चंदौली जिले के बबुरी के समीप भवतपुरा गांव में 1 जुलाई 1940 को हुआ था।
प्रोफेसर साहब बचपन से ही पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ कुस्ती में भी बड़े नामचीन रहे, खेलकूद में उनकी गहरी रुचि रही। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार सुजीत कुमार रिस्ते में इनके भतीजे लगते थे।
प्रोफेसर साहब की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बबुरी में हुई इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट चकिया से प्रथम डिविजन से पास किए। तब के मित्र और सहयोगी बताते हैं कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उनके सहपाठी और घनिष्ठ मित्र रहे। स्कूली शिक्षा पूर्ण कर
स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से करने के बाद हवलदार सिंह जी गाजीपुर पीजी कॉलेज में साइंस से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 1973 में नियुक्त हुए। और 30 जून 2000 को अपने जीवन के बहुमूल्य 27 वर्ष गुजारने के बाद सेवानिवृत्त हुए।

सेवानिवृत्त के पश्चात शहरी जीवन उनको रास नहीं आया लिहाजा इलाहाबाद, बनारस को छोड़कर गाॅव चले आये और यहां अपने जीवन के 23 सालों को गांव के युवाओं के बीच आगे बढ़ाने में लगाये रहे।
गांव के अधिकांश बच्चे प्रोफेसर साहब के सानिध्य में सरकारी नौकरी में विभिन्न विभागों में अच्छे अच्छे पदों पर आसीन हुए हैं।
प्रोफेसर साहब के छोटे भाई जिम्मेदार सिंह का कहना है कि गाजीपुर में रहते थे लेकिन उनका लगाव गांव से लगा रहता था भतीजे पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह जी का कहना है कि प्रोफेसर साहब गांव के अनेक युवाओं के मार्गदर्शक थे। व्यवहार के चलते ही घर पर सुबह से लेकर शाम तक गांव के बच्चों, बूढ़ों का जमावड़ा लगा रहता था और सभी लोग प्रोफेसर साहब का बहुत सम्मान भी करते थे।
प्रोफेसर साहब के जाने के बाद हमारा गांव अब सुना हो गया है । प्रोफेसर साहब के करीबी कमला पति सिंह ने उनको याद करके गमगीन हो गये कहे कि ऐसे पुण्यात्मा की कमी मुझे और परिवार और मेरे गांव को हमेशा खलेगी।
श्रद्धांजलि सभा में जिम्मेदार सिंह, कमला पति सिंह, पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, भतीजे भानु प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, संतोष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजीत सिंह, वकील सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान रामअवध सिंह, हृदय नारायण सिंह, पूर्व प्रधान बब्लू सिंह, टप्पू सिंह, जीतनारायन सिंह, विवेक सिंह, शुभम सिंह, राहुल सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *